- SHARE
-
खेल डेस्क। पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा आईपीएल नियम कहता है। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ।
इसमे पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाडिय़ों पर बोली नहीं लगी। हालांकि इन खिलाडिय़ों के पास अभी भी आईपीएल 2025 में खेलने का मौका आ सकता है। इंजरी रिप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत ऐसा हो सकता है।
आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह पर फे्रंचाइजी अनसोल्ड खिलाडिय़ों में से किसी एक को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जगह दे सकती है। हालांकि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का बेस प्राइस चोटिल खिलाड़ी के बेस प्राइस से कम होना चाहिए। इस प्रकार से अनसोल्ड खिलाडिय़ों का आईपीएल में खेलने का सपना पूरा हो सकता है।
PC:hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें