- SHARE
-
खेल डेस्क। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें से आधे से ज्यादा खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक में देश के कुछ मेडलिस्ट एक बार फिर पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाते हुए नजर नहीं आएंगे। कुछ खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाए तो कुछ ने संन्यास ले लिया।
भारत की छह बार की विश्वप चैंपियन एमसी मैरीकॉम इस बार ओलंपिक में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगी। उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया है। वहीं पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग सेलेक्शन ट्रॉयल नहीं जीत जाने के बाद कारण इस बार ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं।
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय रेसलर रवि दहिया भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। सेलेक्शन ट्रायल्स हार गए थे। भारतीय लॉन्ग जंप एथलीट मुरली श्रीशंकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालफाई करने के बावजूद चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
PC: amritvichar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें