- SHARE
-
खेल डेस्क। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अब टूट गया है। इसे बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में रविवार को नाबाद तिहरा शतक जमाकर समस्तीपुर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त कर दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने अली ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 2002 काउंटी के प्रथम श्रेणी के वनडे मैच में सरे की ओर से ग्लेमोर्गन के विरुद्ध रिकॉर्ड 268 रन बनाए थे। एकदिवसीय क्रिकेट मेंं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 264 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही वैभव वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इस प्रारूप में इससे पहले दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 जून 2022 को ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। अब वैभव सूर्यवंशी ने रविवार को 332 रनों रिकॉर्ड पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 178 गेंदों में का सामना किया है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें