IPL नीलामी में मिले पैसों में से सरकार लेती है इतना टैक्स, ऋषभ पंत को मिलेेंगे केवल इतने 

Hanuman | Sunday, 01 Dec 2024 10:41:01 AM
The government takes this much tax from the money received in the IPL 2025 auction, Rishabh Pant will get only this much

खेल डेस्क। आईपीएल 2025 से पहले साऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन पर कई भारतीय क्रिकेटरों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। नीलामी मेें सबसे महंगा बिकने का रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ है।

पंत को 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि ऋषभ पंत को टैक्स कटने के बाद कितने पैसे मिलेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल में मिले पैसे में से खिलाड़ी को तीस प्रतिशत सरकार को देना होता है।

इस प्रकार से ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में से 8.1 करोड़ भारत सरकार को टैक्स के रूप में देना होगा। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 18.9 करोड़ रुपए आईपीएल टीम से सैलरी के रूप में मिलेंगेे।  यानी पंत को आईपीएल सैलरी के रूप में पूरे बीस करोड़ रुपए भी नहीं मिलेंगे। 

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.