- SHARE
-
बैंकॉक। भारत के युवा प्रतिभावान शटलर किरण जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन में अपना विजय अभियान आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जॉर्ज ने मात्र 39 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में होंग यांग को 21-11, 21-19 से मात दी। यांग ने पहले चरण में भारत के किदांबी श्रीकांत को हराया था। जॉर्ज अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे।
जॉर्ज ने अपने करियर में पहली बार किसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने वर्ल्ड टूर को फाइनल्स, सुपर 1000,सुपर 750, सुपर 500 और सुपर 300 सहित छह दर्जों में बांटा है।
सुपर 500 बीडब्ल्यूएफ की रैंकिंग व्यवस्था में ग्रेड-2 टूर्नामेंट है।इसी बीच, जॉर्ज की हमवतन अश्मिता चालिहा महिला एकल प्री-क्वार्टरफाइनल में स्पेन की कैरोलीना मरीन से 18-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।दिन के आगामी मुकाबलों में लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी कोर्ट पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Pc:Livevns.news