- SHARE
-
खेल डेस्क। दो जून से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुकी है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या 30 मई तक अमेरिका पहुंच सकते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
ये मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार ये मैच रात आठ बजे से शुरू होगा। वहीं विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के साथ विश्व कप में उतरना चाहेगी। इस मैच में टीम के सभी प्रमुख खिलाडिय़ों को मैदान में उतारे जाने की संभावना है।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें