- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश टीम के बीच समाप्त हुआ दौरा इस बार विवादों में रहा औैर आखिरी वनडे में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट देना भी विवादास्पद बना। इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मार दिया और अंपायर से भी बहस की। इसी की अब उन्हें सजा भी मिली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसी बबाल के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर बड़ी कार्रवाई की है और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अगले दो मैचों के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत पर बैन लगा दिया है।
खबरों के अनुसार अब हरमन अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगी। यानी की टीम अब जो भी सीरीज खेलेगी उस सीरीज के पहले दो मैचों में हरमन टीम से बाहर रहेगी। इसी घटना को लेकर हरमन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
pc- kashmirobserver.net, olympics.com,aaj tak