- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप में अमेरिका से मिली हार के साथ ही पाकिस्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज गया है। कोई भी टीम टी20 क्रिकेट में ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज नहीं करवाना चाहेगी। पाकिस्तान अब टी20 विश्व कप में दो बार सुपर ओवर और बॉल आउट हार झेलनी वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान को साल 2027 में भारतीय टीम के खिलाफ बॉल आउट में हार का सामना करना पड़ा था।
गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। जवाब में अमेरिकी टीम भी तीन विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी। मैच सुपर ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 18 रन खर्च कर दिए।
जवाब में पाकिस्तान टीम सुपर ओवर में केवल 13 रन ही बना सकी। इस प्रकार इसे सुपर ओवर में पांच रन से हार मिली। आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान को चार सुपर ओवर (सुपर ओवर और बॉल आउट) में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें