- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले महीने से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी हो चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। चौंकाने वाली बात ये कि इस टीम में अनुभव क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है।
इस साल 1 से 29 जून के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है। वहीं पैट कमिंंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क जैसे स्टार गेंदबाजों को इस टीम में जगह मिली है। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइिस भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम जगह बनाने में सफल रहे हैं।
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें