- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है और उसके लिए टीम की घोषणा भी होने वाली है। इस बीच खबरें यह है की बीसीसीआई एक बार फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जताना चाहती है। जानकारी के अनुसार अगले छह महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और उसके लिए टीम के कप्तान के रूप में सबकी बीसीसीआई की पसंद रोहित शर्मा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए भी मनाने की कोशिश कर रहे है। बता दें की पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद रोहित ने इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी।
बता दें की इस समय टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल है और अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखने या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर रोहित ये कप्तानी संभालते है टी20 वर्ल्डकप से पहले बीसीसीआई की टेंशन खत्म हो जाएगी।
PC- abp news