- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप शुरू होने वाले वाला है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में बीस टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी। 20 टीमों को अलग-अग ग्रुप में बांटा गया है। टी20 विश्व कप में अभी तक 11 शतक ही लग सके हैं।
आपको जानकर हैरान होगी कि टी20 विश्व कप में भारत की ओर से अभी तक एक ही शतक लग सका है। ये शतक भी रोहित शर्मा या विराट कोहली ने नहीं, बाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने लगाया है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने साल 2010 में खेले गए टी20 विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके बाद 13 साल में कोई भी भारतीय क्रिकटर टी20 विश्व कप में शतक नहीं लगा सका है। इस बार इस लिस्ट में कोई नया नाम जुड़ सकता है।
PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें