- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है और वो भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो कीरोन पोलार्ड अगले साल कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम को कोचिंग देंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने रविवार को इसकी घोषणा की है। पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, जिसने 2012 टी20 विश्व कप जीता था।
बता दें की पोलार्ड ने अपने करियर में 637 टी20 मैच खेले हैं। ईसीबी ने मीडिया से कहा की वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष कोचिंग टीम में नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘पोलार्ड टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष टीम में सहायक कोच के तौर पर जुड़ेंगे।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।