- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड अगले साल 2024 जून में खेला जाएगा, इसको लेकर तैयारियां चल रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ये आई है की साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत हैं। बता दें की ये संकेत उन्होंने खुद दिए है।
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेलने वाले डु प्लेसिस ने कहा है कि वह वापसी करना चाहते हैं और पिछले कई साल से इस कोशिश में लगे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो फाफ ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार आईपीएल में आरसीबी फ्रेंचाइजी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं। हम पिछले कुछ सालों से इस बारे में बात कर रहे हैं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैं संतुलन बनाकर चल रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा की नए कोच के साथ मैंने वापसी को लेकर बात भी की है।
PC- espncricinfo.com