- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में गुरुवार को यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी है। इस मैच में बाबर आजम ने 44 रन की पारी के दौरान विराट कोहली का भी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।
हालांकि इस पारी के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। विराट कोहली की तरह बतौर ओपनर मैदान में उतरे बाबर आजम मैच के शुरुआती 6 ओवर के पावरप्ले के दौरान 14 गेंदों पर केवल 4 रन ही बना सके।
टी20 विश्व कप के पावरप्ले में किसी भी सलामी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया ये सबसे छोटा स्कोर है। विशेष बात है कि यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच के पावरप्ले के दौरान पाकिस्तान टीम की ओर से एक भी चौका नहीं लगा। पाकिस्तान को इस मैच में मिली हार के साथ ही अन्तिम आठ चरण में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें