T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Samachar Jagat | Saturday, 01 Jun 2024 11:30:52 AM
T20 World Cup 2024: Terrorist attack threat in India-Pakistan match, security increased

इंटरनेट डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआज कल यानी के 2 जून से होने जा रही हैं और इसके साथ ही भारत का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के साथ में होगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा। लेकिन मुकाबले के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है।

जी हां 9 जून को न्यूयॉर्क में आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच होगा और इस मैच में आतंकी हमले की खबर है। ऐसे में खतरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी संगठन आईएसआईएस खोरासन ने वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से लोन वुल्फ अटैक करने को कहा है। 

ऐसे में खबरें हैं कि न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है। हालांकि, उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है। प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

pc- abp news

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.