T20 World Cup 2024: एक बात को लेकर टेंशन में हैं भारतीय क्रिकेट प्रशंसक, जानें कैसा रहा है आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 29 Jun 2024 10:34:03 AM
T20 World Cup 2024: Indian cricket fans are worried about one thing, know how has been the record of Team India in the finals of ICC tournaments

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमी एक बात को लेकर टेंशन में है। आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है।

टीम इंडिया को पिछले दो लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है। उसे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के बार वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली है। टीम इंडिया को अभी तक कुल 12 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने का मौका मिला है। आज वह 13वां मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया को 12 में से केवल चार फाइनल मैचों में ही जीत मिली है। भारत ने अन्तिम बार आईसीसी फाइनल 11 साल पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जाता था। इसके बाद इसे पांच आई फाइनल्स में हार मिली है। 

आईसीसी के ये खिताब जीत चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम को 1983 वनडे कप, 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप, और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली है। वहीं 2002 चैंपियंस ट्रॉफी टाई रही थी।

आईसीसी के इस खिताबों के फाइनल में मिली है हार
वहीं टीम इंडिया को 2000 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वनडे विश्व कप, 2014 टी20 वल्र्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली है। 

टीम इंडिया के पास है खिताब जीतने का मौका
टीम इंडिया के आप आज टी20 विश्व कप जीतने का मौका होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बदला लेकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। 

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.