- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टूर्नामेंट के खिलाबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल का टिकट कटाया है। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी के दम पर निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
केवल 103 रन पर ही ढेर हो गई गत चैम्पियन इंग्लैंड टीम
रोहित ने 39 गेंद में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन का योगदान दिया। जवाब में गत चैम्पियन इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रोहित शर्मा ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में अपनी 49वीं जीत दर्ज की। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के 85 मैचों में 48 जीत हासिल की है। वहीं रोहित शर्मा ने केवल 61 मैचों में टीम इंडिया को 49 जीत दिलवा चुके हें।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें