T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

Hanuman | Tuesday, 07 Nov 2023 10:11:45 AM
T20 Series: Indian team can be like this against Australia

खेल डेस्क। भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया कंगारू टीम से टी20 में जंग करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से कई युवा खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिलने की संभावना है।

माना जा रहा है कि कई अनुभवी खिलाडिय़ों को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है।  आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिंकू सिंह इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और सुयश शर्मा।
 

PC: espncricinfo.



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.