- SHARE
-
खेल डेस्क। हैदराबाद के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में बडौदा के खिलाफ जयपुर में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौक और चार छक्के लगाए।
हालांकि उनकी इस तूफानी पारी के बावजूद हैदराबाद को बडौदा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने तिलक वर्मा की तूफानी पारी के दम पर पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट पर 186 रन बन बनाए। जवाब में बडौदा की टीम ने 18.2 ओवरों में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
उसकी ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या और विष्णु सोलंकी ने तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली। विष्णु सोलंकी ने टीम की ओर से 37 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए। वहीं कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 36 गेंदों पर 64 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया।
PC: espncricinfo