- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच 23 नवंबर से ये टी20 सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज में भाररतीय टीम के कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिए जाने की संभावना है।
सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलने की संभावना है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नहीं नजर आए। वहीं टी 20 के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या भी चोटिल हैं।
इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को कप्तान मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव की टी20 में दुनिया के दिग्गज खिलाडिय़ों में गितनी होती है। उन्होंने अपने खेल से विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
PC: espncricinfo