- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है।
खबरों की मानें तो विश्व कप के बाद सभी सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया जा सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या विश्व कप में चोटिल हो गए थे और वह अब तक चोट से उबर नहीं सके हैं और उन्हें ठीक होने में कम से कम दो महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में बीसीसीआई की चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार को टीम की कमान सौंप सकती है।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है। पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से प्रारम्भ होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि सूर्यकुमार इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में उपकप्तान भी रह चुके हैं।
PC: espncricinfo