- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सुनील छेत्री ने संन्यास की घोषणा कर दी है। भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री अन्तिम बाद छह जून को अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ये विश्व कप क्वॉलीफायर मैच भारत और कुवैत के बीच खेला जाएगा।
भारतीय फुटबॉल की दुनिया में अपनी बादशाहत साबित कर चुके सुनील छेत्री का इस मैच के साथ ही 20 साल लंबे शानदार कॅरियर का अंत हो जाएगा। इस दिग्गज भारतीय फुटबॉलर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। सुनील छेत्री के संन्यास को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आईपीएल में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिन जीतने वाली बात कही है। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई, आप पर गर्व है। उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सुनील छेत्री को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें