- SHARE
-
नयी दिल्ली। भारत की अनुभवी तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने मेक्सिको में नौ और 10 सितंबर को होने वाले तीरंदाजी विश्व कप 2023 के फाइनल के लिये सीधा क्वालीफाई कर लिया।
भारतीय तीरंदाज ने अंताल्या में हुए विश्व कप के पहले चरण में दो कंपाउंड स्वर्ण जीते थे। उन्होंने ओजस देवतले के साथ मिलकर मिश्रित टीम फाइनल में चीनी ताइपे के यी शुआन चेन और चियेह लुन चेन को 159-154 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया था। इसके बाद ज्योति ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक एला गिब्सन और फाइनल में विश्व चैंपियन सारा लोपेज़ को हराकर विश्व कप में अपना पहला एकल खिताब हासिल किया था।
तीरंदाजी विश्व कप 2023 में फाइनल के अलावा चार चरण होंगे जो अप्रैल और सितंबर के बीच आयोजित किये जायेंगे। विश्व कप के चरण अंताल्या (अप्रैल) शंघाई (मई); मेडेलिन (जून) और पेरिस (अगस्त) में होंगे। विश्व कप का फाइनल लगातार दूसरी बार मेक्सिको में खेला जायेगा। ज्योति के अलावा पेनी हीली, डैन ओलारू और जोसेफ बोसांस्की ने भी फाइनल में सीधे प्रवेश प्राप्त किया है।
Pc:SpogoNews