Sports Update: भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान सातवें स्थान पर रहीं

varsha | Monday, 29 May 2023 03:28:33 PM
Sports Update: Indian woman golfer Nishtha Madan finished seventh

फ्लोरिडा। भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान ने इनोवा मिशन इन रिजॉर्ट एंड क्लब चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पांच अंडर 68 का मजबूत कार्ड खेला जिसकी बदौलत वह संयुक्त सातवें स्थान पर रहीं।

निष्ठा ने इस तरह सत्र में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनायी।पहले दो दिन उन्होंने 75 और 71 के कार्ड खेले थे। अंतिम दौर में अपने 68 स्कोर के दौरान उन्होंने सात बर्डी लगायी और दो बोगी की। इससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 214 रहा।

टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स कट से चूक गयी थीं।

Pc:Times of India



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.