Sports Update: गोलकीपर अदिति को ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले वापसी की उम्मीद

varsha | Wednesday, 10 May 2023 04:16:20 PM
Sports Update: Goalkeeper Aditi hopes to return before Olympic qualifiers

नयी दिल्ली। भारत की महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को इस साल के आखिर में या फिर अगले साल के शुरू में ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले वापसी करने की उम्मीद है।

अदिति नेपाल के खिलाफ चेन्नई में मैत्री मैच खेलते हुए चोटिल हो गई थी। जिसके बाद उन्हें एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) का ऑपरेशन करवाना पड़ा था।
अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही अदिति ने कहा,'' यह लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है लेकिन मैं इसे जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

उन्होंने कहा,'' किसी खिलाड़ी के लिए यह बहुत निराशाजनक समय होता है, लेकिन मैं इस समय और ऊर्ज़ा को कुछ सकारात्मक और रचनात्मक कामों पर लगाना चाहती हूं।’’ 

Pc:Aaj Tak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.