Sports Update: Aditi दूसरा मैच जीती, नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में

varsha | Friday, 26 May 2023 03:48:03 PM
Sports Update: Aditi wins second match, in race for knockout berth

लास वेगास। भारत की अदिति अशोक ने अमेरिका की कैरोलिन इंगलिस को दूसरे मैच में हराकर एलपीजीए मैच प्ले गोल्फ में नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं ।

पहले मैच में पराजय के बाद अदिति ने वापसी करते हुए यह जीत दर्ज की । अब उनका सामना जेनिफर कुपचो से होगा जबकि इंगलिस की टक्कर पेराइन डेलाकूर से होगी ।

टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ियों को 16 समूहों में बांटा गया है और हर समूह के विजेता को नॉकआउट में जगह मिलेगी ।

Pc:Republic World



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.