Sports Update: अदिति फाउंडर्स कप में संयुक्त पांचवें स्थान पर

varsha | Monday, 15 May 2023 12:33:14 PM
Sports Update: Aditi finishes joint fifth in Founders Cup

क्लिफ्टन। पहले तीन दिन खिताब की दौड़ में रहने के बाद भारत की अदिति अशोक एक ओवर 73 के निराशाजनक स्कोर के बाद फाउंडर्स कप गोल्फ में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही ।

इससे पहले अदिति जेएम ईगल एलए चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी । इस प्रदर्शन के बाद वह रेस टू सीएमई ग्लोब में शीर्ष 20 में पहुंच जायेगी लेकिन एलपीजीए टूर पर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिये अभी उन्हें और इंतजार करना होगा ।

अगले सप्ताह वह आरामको सीरिज फ्लोरिडा में खेलेंगी ।कोरिया की जिन यंग को ने पांच साल में तीसरी बार खिताब जीता और गत चैम्पियन मिजी ली दूसरे स्थान पर रही । 

Pc:डाइनामाइट न्यूज़ - Dynamite News



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.