Sports News: कप्तानी में धोनी जैसे हैं हार्दिक -Gavaskar

varsha | Saturday, 29 Apr 2023 04:25:42 PM
Sports News: Hardik is like Dhoni in captaincy: Gavaskar

कोलकाता। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने व्यक्तित्व को टीम पर नहीं थोंपते जो उन्हें महेंद्र सिह धोनी जैसा बनाता है।

गावस्कर ने स्टार स्पोट््र्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा, कई बार कप्तान अपना व्यक्तित्व और टीम का व्यक्तित्व एक जैसा करने की कोशिश करते हैं। टीम का और कप्तान का रवैया एक सा हो यह जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, हार्दिक अपनी सोच गुजरात टाइटन्स पर थोंपने की कोशिश नहीं कर रहे।

यह एक कप्तान के तौर पर उनकी विरासत होने वाली है। वह इस मामले में महेंद्र सिह धोनी से बहुत मिलते हैं और उन्होंने अपने पूर्व भारतीय कप्तान से कुछ अच्छी आदतें ली हैं। गावस्कर का मानना है कि पांड्या की इस खासियत के कारण गुजरात कुछ करीबी मुकाबले हारने के बावजूद मजबूती से आईपीएल में वापसी कर पायी। गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स फिलहाल सात मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

फोटो क्रेडिट: The Indian Express



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.