- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मैच में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए एक अच्छी खबर आई है।
खबर ये है कि आईसीसी ने अय्यर को सम्मानित किया है। श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है। फरवरी 2022 के बाद श्रेयस अय्यर को दूसरी बार आईसीसी का ये पुरस्कार मिला है। इस प्रकार से भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तीन साल से अधिक समय या फिर 1127 दिनों के बाद अपना दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया है।
ये एक क्रिकेटर की ओर से जीते गए दो आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के बीच सबसे लंबा अंतराल है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर कई बार आईसीसी का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ऐसा कर चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें