- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी ने चुनाव जीता है। इसके साथ ही इन चुनावों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने भी जीत दर्ज की है। ऐसे में अब शाकिब क्रिकेट पिच के साथ साथ राजनीति की पिच पर कमाल दिखाएंगे।
स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीता है। हालांकि, राजनीति में आने के बाद भी शाकिब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके शाकिब अल हसन अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफल रहे। शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।