- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सचिन तेंदुलकर का नाम ही बहुत कुछ कह देता है। क्रिकेट का एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम। अपने क्रिकेट के 24 साल के करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए जो हमेशा याद किए जाएंगे। आज सचिन अपना 50 बर्थ डे मना रहे है। ऐसे में आज उनके रिकॉर्ड के माध्यम से उन्हें याद किया रहा है।
दोहरा शतक का रिकॉर्ड
आपकों बता दें की सचिन तेंदुलकर ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास यानी वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा था। किसी को ये उम्मीद नहीं थी की वनडे में भी कोई खिलाड़ी दोहरा शतक लगा पाएगा, लेकिन सचिन ही ऐसे खिलाड़ी निकले जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। वैसे अब तो हर कोई ये कारनामा करने लगा है।
कब बनाया
सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को यह कारनामा किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए 25 चौके और तीन छक्कों की मदद से दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 200 का आंकड़ा छुआ था।