Sachin Tendulkar: 13 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था ये कीर्तिमान स्थापित

Shivkishore | Friday, 24 Feb 2023 01:21:48 PM
Sachin Tendulkar: 13 years ago on this day, Sachin Tendulkar had established this record

इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को हर कोई जानता है। वैसे उन्होंने क्रिकेट सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन आज भी वो अपने किए हुए कारनामों और अपने बड़े बड़े रिकॉर्ड के लिए जाने जाते है। उनके नाम आज भी ऐसे रिकॉर्ड है जो कोई दूसरे खिलाड़ी नहीं तोड़ पाए है।

एक ऐसा ही कारनामा उन्होंने आज ही के दिन 24 फरवरी 2010 में किया था जो आज भी याद किया जाता है। जी हां सचिन तेंदुलकर ने 13 साल पहले आज ही के दिन अन्तरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था। इससे पहले दुनिया का कोई भी क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं लगा सका था।

सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया था। सचिन ने इस मैच में 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। इस मैच के दौरान उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.