- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत को आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के भारतीय क्रिकेट के हित में बड़ा कदम उठाने का खुलासा हुआ है।
एक खबर की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट छोडऩे वाले हैं और इस संदर्भ में भारतीय चयनकर्ताओं से उनकी बात हो चुकी है। हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
एक खबर के अनुसार, रोहित शर्मा ने भारतीय चयनकर्ताओं को बता दिया है कि वो चाहें तो टी20 क्रिकेट में उनसे आगे की सोच सकते हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वह नए खिलाडिय़ों को मौका दे सकते हैं। इन पर उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है।
खबर के मुताबिक, रोहित शर्मा की इस संबंध में भारतीय सेलेक्टर्स से बात वनडे विश्व कप पहले हुई थी। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया था कि अगर टी20 मुकाबलों में उन्हें नहीं चुना जाता है तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
PC: espncricinfo