- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस सीरीज में 7 छक्के लगाते ही वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी वीरेन्द्र सहवाग के नाम ही दर्ज है। सहवाग ने टीम इंडिया की ओर से 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए है। वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 54 टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगा चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें