- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत की साल 2007 की टी29 विश्व चैम्पियन टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबरों के अनुसार, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने विराट कोहली पर युवराज सिंह का कॅरियर खत्म करने का आरोप लगाया है।
भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि युवराज सिंह ने कैंसर की लड़ाई लडऩे के बाद भारतीय टीम वापसी की थी, लेकिन इसके बाद फिर ड्रॉप हो गए थे। फिर विराट कोहली के कप्तान बनने पर युवराज फिर से टीम में वापसी करना चाहते थे, मगर विराट कोहली पूरी फिटनेस के साथ ही युवी को टीम में चाहते थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली पर युवराज सिंह को किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं देने का आरोप लगाया है। रॉबिन ने जानकारी दी कि युवराज ने विराट कोहली से टेस्ट में दो अंक कम करने को कहा था, मगर इसके लिए भी वह नहीं माने।
PC: amritvichar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें