Robin Uthappa को मिली भारत की कप्तानी, इस टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का चयन

Hanuman | Saturday, 12 Oct 2024 03:02:07 PM
Robin Uthappa got the captaincy of India, team was selected for this tournament

खेल डेस्क। स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा  हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2024  में  भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें इस टूर्नामेंट के  लिए टीम इंडिया की कप्तानी  दी गई है। कुल 7 खिलाडिय़ों का इस टीम में चयन हुआ है। इस भारतीय टीम में मनोज तिवारी, शाबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव और भरत चिपली को  भी जगह मिली है। 

एक से तीन नवंबर तक हॉन्ग कॉन्ग में खेले जाने वाले  टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान सहित कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी। हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भारत और पाकिस्तान के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हिस्सा लेंगी। 
सात साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ये टूर्नामेंट का   20वां संस्करण होगा। इसका आखिरी संस्करण 2017 में आयोजित हुआ था, जिस दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। 

इंग्लैंड पांच बार जीत चुका है खिताब
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस पर इंग्लैंड ने सर्वाधिक पांच बार अपने नाम किया है। भारतीय टीम साल 2005 में चैंपियन बनी थाी।  इस टूर्नामेंट को आईसीसी की मान्यता प्राप्त है। 

ये हैं टूर्नामेंट के नियम
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में  विकेटकीपर को छोडक़र हर गेंदबाज को एक ओवर करने का मौका मिलता है। इसी कारण ऑलराउंडर के लिए  हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस अधिक  सही माना जाता है। मैच में दोनों ही टीमों की ओर से छह-छह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मैच की एक पारी में 5 ओवर होते हैं। हालांकि, खिताबी मुकाबले में एक ओवर 8 गेंदों का होता है। टूर्नामेंट की विशेष बात ये है कि इसमें पांच ओवर समाप्त होने से पहले पांच विकेट गिरने पर अंतिम बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.