- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से कई रिकॉर्ड बने हैं। स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन ने भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं। भारत ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
इस सीरीज में अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने इस मामले में मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। रविचन्द्र अश्विन ने अपने टेस्ट कॅरियर में 11वीं बाद ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इससे पहले श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अपने टेस्ट कॅरियर में 11 बार ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने नौ बाद ये उपलब्धि हासिल की थी। अब स्टार गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन के पास भारत की अगली टेस्ट सीरीज में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें