हिन्दी भाषा पर बयान देकर विवाद में फंसे R Ashwin, बोल दी थी इतनी बड़ी बात

Hanuman | Friday, 10 Jan 2025 02:00:38 PM
R Ashwin got into a controversy by giving a statement on Hindi language, he had said such a big thing

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच मैचों की बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब अपने एक बयान के कारण विवाद में फंस गए हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अब हिन्दी भाषा को लेकर दिए बयान के कारण विवाद में घिर गए हैं।  

खबरों के अनुसार, हाल ही में एक प्राइवेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में रविचन्द्रन  अश्विन ने हिंदी भाषा को लेकर बयान दिया था। कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान अश्विन ने छात्रों से पूछा कि वह किस भाषा में भाषण सुनना पसंद करेंगे, इंग्लिश, तमिल या फिर हिंदी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने हिंदी को लेकर सवाल किया तो वहां एकदम से सन्नाटा छा गया।

इस दौरान आर अश्विन ने कहा बोला कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, यह एक आधिकारिक भाषा है। उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई। कोई इसके समर्थन में नजर आया तो कोई इसके खिलाफ था। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.