- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका टीम को एक और झटका लगा है और वो ये की विस्टफोटक सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें की गुरुवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के रूप में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डी कॉक वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेंट से अपने संन्यास का ऐलान कर चुके थे, हालांकि वह साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। बता दें, डी कॉक टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
क्विंटन डी कॉक ने अपने रिटायरमेंट से पहले विश्व कप में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में खेले 10 मुकाबलों में 3 शतकों की मदद से 594 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है।
pc- espncricinfo.com