विवाह बंधन में बंधने वाली है PV Sindhu, जानें कौन होगा उनका दूल्हा

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 04:19:43 PM
PV Sindhu is going to get married, know who will be her groom

खेल डेस्क। देश की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाली हैं। देश के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधु का विवाह 22 दिसंबर को उदयपुर में होगा। वहीं रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। पिता पीवी रमना ने भी सिंधु के विवाह की जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का विवाह वेंकट दत्ता साई से होने वाला है। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। वेंकट दत्ता के पिता जीटी वेंकटेश्वर राव भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में अधिकारी रह चुके हैं। आपको बता दें  कि हाल ही में पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था। 

गौरतलब है कि पीवी सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी हैं। रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने ओलंपिक  में रजत और कांस्य पदक जीता था।

PC:  indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.