- SHARE
-
अधिराज खंडेलवाल, पनव बक्षी और लक्ष्यराज पारीक के नेतृत्व में सफल आयोजन
जयपुर। पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, इस कहावत को चरितार्थ किया है, जयपुर के 15 वर्षीय अधिराज खंडेलवाल, पनव बक्षी और लक्ष्यराज पारीक ने। जेपीआईएस और नीरजा मोदी स्कूलों से ये तीनों दोस्त क्रिकेट भी खेलते हैं और खेल के प्रति जज्बा इतना है कि तीनों ने साथ मिलकर अपने स्तर पर ही एक टूर्नामेंट भी आयोजित करा दिया।
टूर्नामेंट के लिए छह टीमें बनाई और शानदार मैच करवाये। इतना ही नहीं टूर्नामेंट की विजेता टीम को कैश प्राइज भी दिया गया। इन तीनों ने अपने बलबूते पर ही स्पोसंरों की तलाश की और अपनी मेहनत से टूर्नामेंट का बहुत ही रोचक तरीके से सफल आयोजन किया। समर आइलैंड और कृष्णम ज्वेल्स की ओर से प्रायोजित पीसीपीएल सीजन-1 अंडर-17 वर्ग में पिंकसिटी प्रीमीयर लीग का आयोजन सोंखिया फार्म मानसरोवर जयपुर में 13 अक्टूबर को किया गया। टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की औरेंज कैप पनव बक्षी और कृषिव जलान ने पर्पल कैप जीती। आर्यन श्रीमाली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। लीग में भाग लेने वाली टीमों से 2000 रुपए पंजीकरण शुल्क के रूप में लिए गए।
वहीं पंजीकरण से प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा दान के रूप में दिया गया। छह टीमों में टीम रेड की कमान अयान जांगिड़, टीम ग्रीन की दिविक गोधा, टीम ब्लू की दिविक गुप्ता, टीम ब्लैक की लक्ष्यराज पारीक, टीम व्हाइट की पनव बक्षी और टीम येलो की कमान शौर्य माहेश्वरी को सौंपी गई। दिविक गोधा की कप्तानी वाली टीम ग्रीन ने खिताब जीता। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 5000 का नकद पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम ग्रीन में दिविक गोधा (कैप्टन), आर्यन श्रीमाली, ध्रुव पुंगलिया, नीव जैन और निवेदित मेहता रहे।