- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक के शुरू होने से पहले भारतीय हॉकी टीम द्वारा एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम खेलों के इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले पहले खिलाडिय़ों की मानसिक मजबूती को बढ़ाने के लिए स्विट्जरलैंड में माइक हॉर्न के बेस में तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में भाग लेगी।
दक्षिण अफ्रीका के मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी उपटन द्वारा इस शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। कोच पैडी उपटन पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहायक होंगे। दक्षिण अफ्रीका के मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी उपटन भारतीय क्रिकेटर टीम को साल 2011 में विश्व चैम्पियन बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आपको बता दें कि उपटन द्वारा 2012 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए भी इसी तरह का शिविर आयोजित करवाया जा चुका है। दक्षिण अफ्रीका के मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी उपटन ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है।
PC: nbcuniversal
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें