Paris Olympics 2024: देश की ये विधायक दिखाएंगी अपने खेल का जलवा, सिंधु भी खेलेगी मैच

Hanuman | Wednesday, 31 Jul 2024 11:11:53 AM
Paris Olympics 2024: These MLAs of the country will show their sports skills, Sindhu will also play a match

PC: nbcuniversal

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अभी तक दो पदक मिल चुके हैं। ये दोनों ही पदक शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने देश को दिलाए हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स मैच में और सरबजोत सिंह साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक दिलाया है। वहीं चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी। बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आसानी जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप किया। 

इन खेलों में दिखेगा भारतीय खिलाडिय़ों का जलवा
पेरिस ओलंपिक 2024 में पांचवें दिन भारती को कोई मेडल नहीं मिलेगा। आज भारत का कोई मेडल मैच नहीं है। निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिल, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में आज भारत के केवल ग्रुप-स्टेज या क्वालिफाइंग मैच खेले जाने है।

PC: abplive

आज निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल थ्रो पोजिशन पुरुष क्वालिफिकेशन और ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन मैच दोपहर 12.30 बजे होने हैं। आज बिहार की महिला विधायक श्रेयसी सिंह भी अपने खेल का जलवा दिखाती नजर आएंगी। वह आज ट्रैप महिला क्ववालिफिकेशन राउंड खेलेगी। यह मैच दोपहर 12.30 बजे से होना है। इसमें राजेश्वरी कुमारी भी अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी। अगर श्रेयसी क्ववालिफाई करने में सफल होती हैं तो वह शाम 7 बजे से इस इवेंट का फाइनल मैच खेलने उतरेंगी।

PC: indiatoday

पीवी सिंधु भी खेलेगी मैच
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी आज अपना जलवा दिखाती नजर आंएगी। वह ग्रुप चरण में क्रिस्टिन कुउबा से मुकाबला करेंगी। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अपने-अपने ग्रुप में मैच खेलने उतरेंगे। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी महिला सिंगल्स अंतिम 64 चरण मैच खेलेगी। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.