Paris Olympics 2024: ओलंपिक के इन तीन विश्व रिकॉर्ड का इस बार भी टूट पाना है असंभव!

Hanuman | Tuesday, 23 Jul 2024 11:50:54 AM
Paris Olympics 2024: It is impossible to break these three Olympic world records this time too!

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू होगा। ओलंपिक में अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड लम्बे समय से नहीं टूटे हैं। आज हम आपको उन तीन रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका पेरिस ओलंपिक 2024 में भी टूट पाना लगभग संबंध है। 

जमैका के यूसैन बोल्ट ने केवल 9.69 सेकंड में पूरी की थी 100 मीटर दौड़
जमैका के यूसैन बोल्ट के नाम भी बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में पुरुष 100 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने केवल 9.69 सेकंड का समय निकालकर ये दौड़ पूरी कर ली थी। आप ये बात जानकर हैरानी रह जाएंगे कि यूसैन बोल्ट इस रेस में इतना आगे निकल गए थे कि लाइन पार करने से पहले ही उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। यूसैन बोल्ट ने बाद में 2009 में विश्व चैंपियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। अभी ओलंपिक में ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है। 

अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन ने रचा था इतिहास
अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन ने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक गेम्स में 8.90 मीटर यानी के 29.2 फीट की छलांग लगाकर कीर्तिमान बनाया था। उनका ये रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटा है। इस बार भी इस रिकॉर्ड का टूट पाना लगभग असंभव है। 

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक में बनाया था ये रिकॉर्ड
वहीं अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम एक ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में इतिहास रचते हुए एक ही एथलीट के तौर पर सबसे ज्यादा पदक जीते। उन्होंने इसमें सभी आठ स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे। विश्ेाष बात ये है कि सात स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए थे। 

PC: wbaltv

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.