- SHARE
-
खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारतीय शूटर्स ने देशवासियों को निराश किया है। पहले दिन भारतीय शूटर्स से पदक की उम्मीद थी, लेकिन 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दोनों जोडिय़ां फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं।
भारतीय जोड़ी इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह ने 12वां और रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता ने छठा स्थान हासिल किया। रमिता-अर्जुन ने कुल 628.7 अंक और इलावेनिल-संदीप की जोड़ी 626.3 अंक ही हासिल कर सकी। इससे भारत का अब पहला पदक हासिल करने का इंतजार बढ़ गया है।
देशवासियों को इस स्पर्धा में पदक की उम्मीद थी, लेकिन अब भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया है। शीष चार टीमों ने ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। ओलंपिक की शूटिंग में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसे इस स्पर्धा में अभी तक चार पदक जीतने में सफला मिली है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें