Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटने पर भारतीय ओलंपकि संघ ने कही ये बात

Hanuman | Wednesday, 07 Aug 2024 12:37:43 PM
Paris Olympics 2024: Indian Olympic Association said this when Vinesh Phogat's dream of winning gold medal was shattered

खेल डेस्क। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें आज होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किया गया है। विनेश फोगाट ने मंगलवार को तीन दिग्गज पहलवानों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

भारतीय ओलंपकि संघ ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने की जानकारी दी है। ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को आज बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार, विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से मेल नहीं खाने के कारण अयोग्य घोषित गया है। भारतीय ओलंपकि संघ ने इस पर खेद प्रकट किया है। 

खबरों के अनुसार, रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह  विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम मिला था। आपको बता दें कि भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.