- SHARE
-
खेल डेस्क। अर्जेंटीना की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का पेरिस ओलंपिक 2024 में जलवा देखने को नहीं मिलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए घोषित फुटबॉल टीम मेंं मेसी को जगह नहीं मिली है। अर्जेंटीना के कोच जेवियर माशेरानो ने टीम की घोषणा की है। इस टीम में फीफा विश्व कप विजेता टीम के केवल चार खिलाडिय़ों को ही जगह मिली है। इवमें स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज और डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी का नाम शामिल हैं।
आपको बात दें कि ओलंपिक मेंस फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-23 टीम के लिए आयोजित होता है। इसमें सभी टीमें तीन अधिक उम्र के खिलाडिय़ों को खिला सकती हैं।
अर्जेंटीना की टीम में साल 2004 और 2008 में खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले माशेरानो, गोलकीपर गेरोनिमो रूली, ओटामेंडी और अल्वारेज ओलंपिक को जगह दी गई है। अर्जेंटीना 24 जुलाई को मोरक्को के खिलाफ ओलंपिक फुटबॉल मैच खेलेगी। उसे मोरक्को, इराक और यूक्रेन के गु्रप को ग्रुप बी में जगह दी गई है।
PC: businessinsider
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें