Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सीन नदी पर देखने को मिला शानदार नजरा, आज से शुरू होगा भारत का पदक अभियान!

Hanuman | Saturday, 27 Jul 2024 10:44:43 AM
Paris Olympics 2024: A spectacular sight was seen on the Seine River during the opening ceremony, India's medal campaign will start from today!

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। फ्रांस की राजधानी में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेलों का ये महाकुंभ शुरू हो चुका है। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लगभग 100 भव्य नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक एथलीट्स सीन नदी से होकर गुजरते नजर आए। ये नजारा हर किसी को बहुत ही पसंद आया। 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज कमल शरत कमल भारतीय ध्वजवाहक बने। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारतीय की ओर से एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) में सबसे अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भारत की ओर से बड़ी संख्या में पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। 

इस ड्रेस में नजर आए भारतीय खिलाड़ी
पेरिस ओलंपकि की ओपनंिग सेरेमनी में भारतीय पुरुष कुर्ता बंडी सेट और महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में नजर आए। पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में एथलीट्स का स्वागत लेडी गागा ने अपनी प्रस्तुति से दी है। 

अंबानी परिवार भी आया नजर
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में भारत का अंबानी परिवार भी नजर आया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ दर्शकदीर्घा में दिखाई दिए। 

आज है इनमें पदक की उम्मीद
पेरिस ओलंपकि भारत का पदक अभियान आज से शुरू हो सकता है। आज भारतीय एथलीट आज हॉकी, शूटिंंंग समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे।  शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल मक्स्डि टीम इवेंट का फाइनल आज ही होगा। क्वालििफकेशन मुकाबले भारतीय समयानुसार 12:30 बजे है और फाइनल दोपहर 2 बजे के आसपास होगा। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.