- SHARE
-
खेल डेस्क। 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ नया और प्रेरणादायक दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पेरिस ओलंपिक 2024 में एक 58 साल की महिला खिलाड़ी अपने खेल का जलवा दिखाती नजर आएंगी।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में 58 साल की महिला खिलाड़ी झीइंग जेंग ओलंपिक में डेब्यू करने जा रही है। चीनी एथलीट रह चुकी झीइंग जेंग किसी कारण से चिली में बस गईं और वहीं की एथलीट बन गईं। झीइंग जेंग ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
सालों पहले पेशेवर टेबल टेनिस से संन्यास लेने के बाद कोरोना महामारी के दौरान इस खिलाड़ी ने घर में अकेले टेबल टेनिस खेलकर अपने उत्साह को जीवित रखा। इसके बाद वह स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर देश की टॉप महिला खिलाड़ी बन गईं। अब उन्होंने चिली की राष्ट्रीय टीम के लिए क्वालीफाई किया है। महिला खिलाड़ी झीइंग जेंग का जन्म 1966 में चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में हुआ था।
PC: sportskeeda
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें