- SHARE
-
खेल डेस्क। रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) और रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 86) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इसके साथ ही पंत भारत के लिए दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
एमएस धोनी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है, जिन्होंने 17092 रन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की ओर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए।
पंत अब तक बना चुके हैं अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन
पंत के अब अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4014 रन हो चुके हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर सैयद किरमानी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की ओर से 3132 रन बनाए हैं। फारुख इंजीनियर 2725 रनों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। नयन मोंगिया 2714 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं राहुल द्रविड़ 2300 रन बनाकर इस सूची में छठे स्थान पर हैं। इनके अलावा कोई भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन नहीं बना सका है। किरन मोरे ने 1848 और केएल राहुल ने 1804 रन टीम इंडिया की ओर से बतौर विकेटकीपर बनाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें